बेकसूर सिख नौजवानों पर एन.एस.ए लगाना घोर निंदनीय: शिरोमणी अकाली दल

चंडीगढ़/22मार्च :-  शिरोमणी अकाली दल के विधायक दल के नेता मनप्रीत सिंह अयाली ने आज निर्दोष सिख युवकों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के अलावा झूठे मामलों में फंसाने की कड़ी निंदा की है

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान स. मनप्रीत सिंह अयाली ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है निर्दोष सिख नौजवानों पर एनएसए जैसे दमनकारी कानूनों के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं , जो उनके भविष्य को बर्बाद कर देगा। उन्होने कहा कि इससे राज्य में डर का माहौल पैदा हो गया है, और लोगों को लग रहा है कि इतिहास दोहराया जा रहा है और सिख समुदाय द्वारा पहले पहले झेली गई पीड़ा से कोई सबक नही सीखा है।

सरदार अयाली ने यह मांग की कि झूठे मामलों में दर्ज सभी निर्दोष नौजवानों को तुरंत आजाद किया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि उनके हलके के कुछ युवकों को भी गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने कहा कि गलत काम करने वालों से कानून के दायरे में निपटा जाना चाहिए।

अकाली नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से नागरिकों की आजादी का दमन नही करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिस तरह से नागरिकों की आजादी का दमन किया जा रहा है, उससे दुनिया भर के पंजाबी परेशान हैं। उन्होने यह भी कहा कि सरकार को सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करके राज्य में शांति सुनिश्चित करनी चाहिए।

और पढ़ें :-
पंजाब और विदेशों में बसते लोगों ने पंजाब में कानून-व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का किया समर्थन, पंजाब की जवानी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का किया धन्यवाद