शिरोमणी अकाली दल ने कनाडा में धार्मिक स्थलों के बाहर हिंसा की घटनाओं की कड़ी निंदा की

कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने भारतीय-कनाडाई लोगों से सांप्रदायिक आधार पर उन्हे बांटने की साजिश को नाकाम करने की अपील की

कहा कि कनाडा सरकार को कनाडा में सभी धार्मिक स्थलों के साथ-साथ भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए
चंडीगढ़, 05 नवंबर 2024

शिरोमणी अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने आज कनाडा में धार्मिक स्थलों के बाहर हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए भारतीय मूल के लोगों से सांप्रदायिक आधार पर बांटने की साजिशों को नाकाम करने की अपील की है। उन्होने कनाडा सरकार से सभी धार्मिक स्थलों की हिंसात्मक घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा,‘‘ कनाडा में सिखों और हिंदूओं को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह हमारे गुरु साहिबान की शिक्षाओं के खिलाफ है, जिन्होने हमेशा  ‘सरबत का भला; की अवधारणा का प्रचार किया है। अकाली दल हमेशा सांप्रदायिक सदभाव के लिए खड़ा रहा है और इस सिद्धांत को बनाए रखने के लिए कई बलिदान भी दिए हैं। यह हिंदू-सिख भाईचारे का समर्थक है पंजाब में अकाली दल की सरकार के लगातार कार्यकाल के दौरान बेदाग शांति और सांप्रदायिक सदभाव सुनिश्चित किया है।’’ उन्होने कनाडा में दोनों समुदायों के लोगों से अपनी साझा जड़ों को पहचानने और इस महत्वपूण मोड़ पर अत्यधिक संयम बनाए रखने और सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने का आग्रह किया है।

सरदार भूंदड़ ने कनाडा सरकार से भारतीय मूल  के सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है। उन्होने कहा,‘‘ हर किसी को अपने धार्मिक स्थानों तक आराम से पहुंचने का अधिकार होना चाहिए। ऐसा लगता है कि हिंसा की घटनाएं एक बड़ी साजिश के तहत की गई है। उन्होने कहा कि कनाडा सरकार से इन घटनाओं के पीछे की साजिश को उजागर करना चाहिए।’’

अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष ने कनाडा सरकार से कनाडा की धरती पर भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह कया। उन्होने भारतीय सरकार से भारतीय-कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने और दोनों समुदायों के बीच मेल-मिलाप के प्रयास करने का भी आग्रह किया है।