चंडीगढ़/12अगस्त: शिरोमणी अकाली दल ने आज अपनी समराला ग्रामीण यूथ विंग के अध्यक्ष रविंदर सिंह सोनू की नृशंस हत्या की निंदा की और मांग की है कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के नेता शरनजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा है कि रविंदर की हत्या राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का साफ प्रमाण है। उन्होने रविंदर की हत्या को राजनीतिक हत्या बताया और मांग की है कि इसके पीछे के कांग्रेसियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए।
सरदार शरनजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि गांव में रविंदर के भाई गुरप्रीत सिंह की 17 महीने पहले की गई हत्या के बाद यह दूसरी हत्या है।‘ इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस ने गुरप्रीत हत्याकांड में कोई कदम नही उठाए जिसके वजह से एक और नौजवान की जान गई है’।
सरदार ढ़िल्लों ने घोषणा की है कि शिरोमणी अकाली दल पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा जिसकी मां रंजीत कौर समराला के गांव सेह गांव की सरपंच थी। उन्होने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए लड़ेंगी और कहा कि पार्टी नेता संता सिंह उम्मेदपुरी इस मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल को पर आवश्यक कार्रवाई के इस मुद्दे के बारे बताएंगे।

English






