
कहा कि पूरी घटना की न्यायिक जांच की जाए: डाॅ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़/04फरवरी 2024
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा,‘‘ नशे में धुत पुलिसकर्मियों को पूरी वर्दी में हथियारों और जूतों के साथ गुरुद्वारे की दीवार कूदते देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है’’। उन्होने कहा कि इससे भी अधिक निंदनीय बात यह है कि गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश करने के बाद पुलिस कर्मियों ने ‘सेवादारों’ को गालियां देनी शुरू कर दी और उन्हे बेरहमी से पीटा। उन्होने कहा,‘‘ यहां तक कि एक 14 साल के नाबालिंग लड़के को भी नही बख्शा और उसे बहुत चोटें आई’’।
डाॅ. चीमा ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब में पुलिस के प्रवेश और गोलाबारी की घटना को लोग अभी तक नही भूले हैं। उन्होने कहा कि भले ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने इस बेअदबी कृत्य के लिए स्पष्ट रूप से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन उनके नेतृत्व में आप सरकार इस तरह के घृणित कृत्य जारी रखे हुए है।
अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बेअदबी के इस कृत्य की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच शुरू की जानी चाहिए और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होने मुख्यमंत्री से गुरुद्वारों में लगातार दूसरी बार पुलिस के जबरन प्रवेश की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है।

English





