शिरोमणी अकाली दल ने मुख्तार अंसारी द्वारा निजी एम्बुलेंस के उपयोग की केंद्रीय जांच की मांग की
चंडीगढ़/05अप्रैल , 2021 :शिरोमणी अकाली दल ने आज अंडरवल्र्ड डाॅन मुख्तार अंसारी को दी गई राजनीतिक शरण की तथा उसे अदालत में लाने के लिए एक निजी एम्बुलेंस तक पहुंचने सहित उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के बारे एक उच्च स्तरीय स्वंतत्र केंद्रीय जांच की मांग की।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जिस तरह से मुख्तार अंसारी को पहले दो साल के लिए रोपड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेट दिया गया तथा उसके बचाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च कर अदालत में बचाव भी किया गया ने पंजाबियों को चैंका कर रख दिया है
यह भी सामने आया है कि पंजाब पुलिस ने अंसारी को सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए रोपड़ जेल से मोहाली की अदालत में उसे लाने के लिए एक विशेष एम्बुलेंस की अनुमति दी। यह एम्बुलेंस अब रोपड़ के नजदीक लावारिस पाई गई है।
डाॅ. चीमा ने कहा कि यह सब उत्तर प्रदेश पुलिस के दावों को बल देता है कि पंजाब सरकार की अंसारी के साथ मिलीभगत है तथा उसे हर संभव सुविधाजनक बनाया जाने के उपर से आदेश थे। ‘ इस बात का कोई जवाब नही हो सकता कि पंजाब पुलिस ने अंसारी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्टर्ड हुई प्राइवेट एम्बुलेंस की इजाजत क्यों दी। यह एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है जिसे एक केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा स्वतंत्र तथा निष्पक्ष जांच द्वारा बेनकाब करने की जरूरत है।
अकाली नेता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ंिसह ने यह स्पष्ट नही किया कि अंसारी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया गया तथा पंजाब सरकार ने उन्हे उत्तर प्रदेश में उनके तबादले को रोकने के लिए एक के बाद एक बहाना क्यों बनाया जहां उन्होने जघन्य अपराध किए हैं तथा उनकी जवाबदेही होनी थी। ‘ इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए’। पंजाबियों को जवाब चाहिए कि किसी ‘अंसारी’ के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद भी केवल मुख्तार अंसारी को ही क्यों गिरफ्तार किया गया। वे यह भी जानना चाहते हैं कि अंसारी को खूली छूट क्यों दी गई उनकी मेडिकल कंडीशन का पता लगाने के लिए कोई निष्पक्ष मेडिकल बोर्ड स्थापित नही किया गया । डाॅ.

English






