शिरोमणी अकाली दल ने ‘कटटर ईमानदार’  अरविंद केजरीवाल की पार्टी पद तथा राज्यसभा टिकट चंद्रशेखर  को देने  के बदले रिश्वत लेने के मामले की सी.बी.आई जांच कराने की मांग की

कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में ‘‘दिल्ली मॉडल’’ का अनुसरण कर रही, जहां राज्यसभा के टिकट बेचे गए और गैंगस्टरों को जेलों में संरक्षण दिया जा रहा: सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया

चंडीगढ़/01नवंबर :-  शिरोमणी अकाली दल ने आज मांग की है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पार्टी पद के लिए रिश्वत और विचाराधीन कैदी सुकेश चंद्रशेखर को राज्यसभा की टिकट दिलाने के आपराधिक मामले में रिश्वत देने की भूमिका की सीबीआई द्वारा सख्ती से जांच करवाई जानी चाहिए।

पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ अकाली नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि जेल मंत्री सत्येंद जैन को ‘‘ कटटर ईमानदार’’ आप पार्टी के संयोजक की ओर से विचाराधीन कैदी से धन प्राप्त हुआ , क्योंकि वह अकेले ही पार्टी पदों और मसाज इत्यादि जैसे वीआईपी का दर्जा हासिल करने जैसे वादों को पूरा कर सकते हैं, जिसका चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में लाभ उठा रहा है।

यह कहते हुए कि आप पार्टी  विचाराधीन कैदियों से पैसे वसूल कर भारतीय राजनीति को निम्न स्तर पर ले गई है, सरदार मजीठिया ने कहा कि यह  बेहद निंदनीय है कि जेल मंत्री द्वारा जेल में वीआईपी का दर्जा हासिल करने के लिए जेल में बंद कैदियों को करोड़ो रूपये खर्च करने के लिए मजबूर किया गया । उन्होने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सहमति के बिना संभव नही और इस अपराध में उनकी भूमिका की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।

सरदार मजीठिया ने तिहाड़ जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को दी गई विशेष सुविधाओं की अलग से जांच की भी मांग की। उन्होने कहा, ‘‘ जांच के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी। दिल्ली के जेल मंत्री के खिलाफ रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप सामने आने के बाद यह जरूरी है कि गैंगस्टरों को विशेष सुविधाएं देने में उनकी भूमिका की जांच की जानी चाहिए।

अकाली नेता ने कहा कि मीडिया ने आरोप लगाए थे कि पंजाब में राज्यसभा टिकट आवंटित करने के लिए भी पैसों का लेन देन हुआ है। उन्होने कहा, ‘‘ इसकी भी जांच की जरूरत है, क्योंकि मीडिया पहले ही इस बात को रेखांकित कर चुकी है कि आप पार्टी ने अपने किसी भी कार्यकर्ता यां अनुसूचित जाति समुदाय के कार्यकर्ता को राज्यसभा का टिकट नही दिया है, तथा जिसका इस्तेमाल केवल बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर दिखाकर  वोट प्राप्त करने के लिए किया गया था।

अकाली नेता ने कहा कि पंजाब में गैगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों के साथ साथ जबरन वसूली रैकेट की बढ़ोतरी इस तथ्य की और इशारा करती है कि उन्हे जेल में सुरक्षित पनाहगाह दी जा रही है, जहां से वे अपने अपराध  का कारोबार चला रहे हैं। उन्होने मांग की कि गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भागने सहित पूरे मामले की  न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा कराई जाने की मांग की क्योंकि भागने की योजना राज्य की जेल में बनाई गई थी।

सरदार मजीठिया ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी के मंत्रियों और विधायकों द्वारा भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले पंजाब में आप पार्टी के आलाकमान को धन देने के दबाव की ओर इशारा करते हैं। उन्होने कहा कि यही कारण है कि आलाकमान ने अभी तक कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की , जो खुले तौर पर इसमे लिप्त हैं। उन्होने कहा, ‘‘ आप पार्टी के नेता गैंगस्टरों के साथ साथ असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने के लिए जिम्मेदार होने के अलावा बड़े पैमाने पर रेत खनन में भी शामिल हैं, जिसने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को बर्बाद कर दिया है। उन्होने कहा कि ऐसा लगता है कि यह सब आप पार्टी के आलाकमान और खासकर अरविंद केजरीवाल के लिए पैसा इकटठा करने के लिए किया जा रहा है। यहां तक कि सरकारी धन आप पार्टी के लिए चुनावों पर विज्ञापनों के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं। इन सभी मामलों में सच्चाई तभी सामने आ सकती है, जब इनकी न्यायिक जांच का आदेश दिया जाए’’।