शिरोमणी अकाली दल द्वारा  केजरीवाल से तत्काल इस्तीफे की मांग के साथ साथ जैन की बर्खास्तगी की मांग

कहा कि जैन के मसाज वीडियों ने साबित कर दिया कि उन्हे जेल में वी.वी.आई.पी ट्रीटमेंट मिल रहा ,सिसोदिया का औचित्य शर्मनाक: सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया

गर्वनर से चंडीगढ़ में अलग विधानसभा भवन के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने के हरियाणा के अनुरोध को अस्वीकार करने का आग्रह किया

चंडीगढ़/19नवंबर :-  पूर्व मंत्री और शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने तिहा़ड़ जेल में जैन को स्टेट अतिथि की तरह रखे जाने और मालिश सहित वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के खुलासे के बाद  आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की है।

सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर दिल्ली और पंजाब की जेलों में आपराधिक मिलीभगत को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और केंद्र सरकार के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों से इस मामले में स्वतः सज्ञान लेने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा, ‘‘ यह अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस तरह के कृत्यों से कानून और व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होती है और इससे सीमावर्ती राज्य पंजाब में शांति भी भंग हो सकती है’’। उन्होने यह भी कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था और साम्प्रदायिक सदभाव भी प्रभावित हो रहा है।

दिल्ली के जेल मंत्री के जेल में मालिश कराने के वीडियो के बारे में अकाली नेता ने कहा कि यह जैल के नियमों का घोर उल्लंघन है। उन्होने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा इस कृत्य को सही ठहराए जाने का शर्मनाक बताया और कहा कि एक व्यक्ति जो खुद आबकारी निविदाओं में भ्रष्टाचार का आरोपी है, वह इस तरह का प्रमाण  पत्र नही दे सकता है।

सरदार मजीठिया ने कहा कि वीडियो से यह भी स्पष्ट होता है कि लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया जैसे खुंखार अपराधी जेल की शरण क्यों ले रहे हैं। उन्होने कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि ठग सुकेश चद्रशेखर की तरह वे भी संरक्षण खरीद रहे हैं ,जिसने तिहाड़ जेल में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना बनाई थी’’।

उन्होने पंजाब के जेलमंत्री हरजोत बैंस की निंदा करते हुए कहा कि उन्होने तिहाड़ जेल में हुए ‘बदलाव’ को पंजाब में लाने के लिए बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होने कहा, ‘‘ हमने गोइंदवाल जेल से भागने की साजिश रचने के बाद गैंगस्टर दीपक टीनू को भागते हुए देखा है। उन्होने कहा कि आप पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब की जेलों में फोन और ड्रग्ज की बरामदगी कई गुणा बढ़ गई है, अकेले पिछले छह महीनों में 2500 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं’’। एक सवाल के जवाब में सरदार मजीठिया ने जेल मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वह बताएं कि  उन्हे पटियाला जेल में रहने के दौरान क्या  वीआईपी सुविधा मुहैया कराई गई थी और  क्यों प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू अन्य आठ लोगों को आठ कोर्स का खाना दिया जा रहा है।

इस बीच हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पंजाब के राज्यपाल से केंद्र शासित प्रदेश में हरियाणा को एक अलग विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन के शीघ्र आवंटन का अनुरोध करने के बारे पूछे जाने पर वाले सवाल का जवाब देते हुए सरदार मजीठिया ने पंजाब मे गर्वनर से इस मुददे की संवेदशनशीलता पर विचार करने की अपील की है। उन्होने कहा कि चंडीगढ़ पर पंजाब का अटूट अधिकार है, और इसे केंद्र सरकार द्वारा पुष्टि की गई है और संसद में भी इसे स्वीकार किया गया है। उन्होने कहा, ‘‘ पंजाब ने राजधानी शहर के निर्माण के लिए जमीन दी और उसे आश्वासन दिया गया था कि हरियाणा द्वारा अपनी राजधानी स्थापित करने के बाद दस साल के समय में  चंडीगढ़ शहर को पंजाब में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

सरदार मजीठिया ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के साथ साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से उनके अनुरोध पर पुनर्विचार करने के लिए कहते हुए कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में अलग विधानसभा की मांग से लोगों का आक्रोश भड़केगा और माहौल खराब हो जाएगा। उन्होने कहा कि जहां तक अकाली दल का संबंध है वह हरियाणा को कोई जमीन आवंटित नही होने देगा और इसे टालने के लिए लगातार आंदोलन करेगा। उन्होने मुख्यमंत्री भगवंत मान  की इस मुददे पर राज्य के हितों की रक्षा करने में विफल रहने  के लिए निंदा करते हुए कहा कि जैसा कि सतलुज यमुना नहर(एसवाईएल) के मामले में हुआ था, जिसमें उन्होने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पंजाब से पानी हरियाणा में बहने की अनुमति देने पर सहमति जताई थी।

 

और पढ़ें :- अधिकारों की आड़ में आम लोगों को परेशान न करो – मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनकारी यूनियनों से अपील