कहा कि सिचांई विंग में पंजाब का 55 फीसदी कोटा और बिजली विंग में 73 फीसदी कोटा खाली पड़ा हुआ है: सरदार परमबंस सिंह रोमाणा
चंडीगढ़, 20 मई 2025
शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब के दरिया के पानी के संवेदनशील मुददे पर तुच्छ लोकप्रियता हासिल करने में लिप्त होने के बजाय भाखड़ा ब्यास प्रंबधन बोर्ड के खाली पदों को भरकर पंजाब के हितों की रक्षा करनी चाहिए।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा है कि भगवंत मान को ‘‘पानी का रखड़ा’’ के रूप में दिखाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार की गई कोई भी रील बीबीएमबी में राज्य का कोटा भरने में नाकाम रहने में आप सरकार की आपराधिक लापरवाही को दूर नही कर सकती है। उन्होने कहा,‘‘ सच तो यह है कि पिछली कांग्रेस सरकार की तरह आप सरकार भी पंजाब के इंजीनियरों और कर्मचारियों के साथ बीबीएमबी में स्टाफ को नियुक्त करने की अपनी जिम्मदारी निभाने में नाकाम रही है। उन्होन कहा कि बीबीएमबी के सिंचाई विंग में पंजाब के कर्मचारियों के लिए नामित सभी पदों में से 55 फीसदी खाली पड़े हैं। उन्होने कहा कि बिजली विंग की स्थिति तो और भी खराब है क्योंकि वहां पंजाब के 73 फीसदी पद भरे नही गए हैं।’’
सरदार रोमाणा ने मुख्यमंत्री से यह बताने के लिए कहा कि पंजाब बीबीएमबी में अपने हितों की रक्षा कैसे कर सकता है, जबकि राज्य सभी खाली पदों को भरने के लिए तैयार नही है। उन्होने कहा,‘‘ राज्य की प्राथमिकता बीबीएमबी में अपने कोटे को भरने की होनी चाहिए न कि ‘‘सोशल मीडिया’’ युद्ध में शामिल होने की, जिससे राज्य की किसी भी तरह की मदद नही होगी।’’
इस बारे अन्य जानकारी देते हुए सरदार रोमाणा ने कहा कि पंजाब के कोटे में बीबीएमबी के सिंचाई विंग में एक्सईएन और एस.ई समेत कुल 152 क्लास वन और क्लास टू पदों में से केवल 68 ही भरे गए हैं। उन्होने कहा कि इसी तरह सिंचाई विभाग में पंजाब के 2851 कोटे में से 1669 पद भरे नही गए हैं। उन्होने कहा कि बिजली विंग के मामले में कुल 1823 पदों में से 1345 पद भरे नही गए हैं।
अकाली नेता ने इन रिक्त पदों को तुरंत भरने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य सभी भागीदार राज्य बीबीएमबी में अपने कोटे के तहत प्राप्त सभी पदों को भर चुके हैं।

English






