गडकरी ने आदमपुर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया, जो 2017 से निलंबित पड़ा हुआ है
अकाली दल अध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की
चंडीगढ़/09फरवरी: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज फिरोजपुर बाईपास के साथ साथ फिरोजपुर-श्री मुक्तसर साहिब-मलोट रोेड़ पर सड़क निर्माण शुरू करने का आश्वासन देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
सरदार बादल की अगुवाई में अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने कंवरजीत सिंह बंरकदी, जोगिंदर सिंह जिंदू , वरदेव मान और हरप्रीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उन्हे तीन प्रोजेक्टों के निर्माण शुरू करने की आवश्यकता का आग्रह किया।
अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने आदमपुर फ्लाईओवर (जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ) का मामला भी उठाया, जिसका निर्माण कार्य 2017 से निलंबित है। उन्होने कहा कि फ्लाईओवर को 2016 में अकाली दल सरकार के समय के दौरान मंजूरी देकर इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था,लेकिन अगले साल सत्ता परिवर्तन के तुंरत बाद काम एक इंच भी आगे नही बढ़ा,आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के एक साल बाद भी काम वैसे का वैसा ही पड़ा है।
अकाली दल के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को काम ठप्प होने के कारण स्थानीय निवासियेां को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया। उन्होने कहा कि मंगलवार को उनके आदमपुर के दौरे के दौरान लोगों ने उन्हे आपबीति सुनाई और कहा कि राज्य सरकार के असहयोग के कारण उनका कारोबार चैपट हो गयाहै। इसका जवाब देते हुए श्री गडकरी ने राज्य सरकार के समक्ष मामले को उठाने और बिना किसी देरी के काम फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया।
सरदार बादल ने कहा कि भले ही फिरोजपुर बाईपास को मंजूरी दे दी गई थी और इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया गया था, प्रोजक्ेट को सिर्फ रक्षा मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार था। उन्होने कहा कि उन्होने पहल भी श्री नितिन गडकरी से रक्षा मंत्रालय के इस मुददे को उठाने का अनुरोध किया था। उन्होने कहा, ‘‘ श्री गडकरी ने आज हमें आश्वासन दिया कि मंजूरियां हासिल कर ली गई हैं और बाईपास का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिससे शहर में यातायात की समस्या भी दूर हो जाएगी।
सरदार बादल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने फिरोजपुर -श्री मुक्तसर साहिब-मलोट में 10 मीटर चैड़ी सड़क को अपग्रेड करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि सड़क की स्थिति लंबे समय से खराब थी और इसे हुसैनीवाला और वाघा से जोड़ने के कारण इसे अपग्रेड करने की भारी मांग थी।
प्रतिनिधिमंडल ने तीनों प्रोजेक्टों को मंजूरी देने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सीमावर्ती इलाकों के लिए वरदान साबित होंगें

English






