शिरोमणी अकाली दल सरदार भगवंत मान की आने वाली सरकार को पूर्ण रचनात्मक समर्थक देने में पूरा सहयोग देगा: सरदार सुखबीर सिंह बादल

SAD SUKHBIR BADAL
ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਸਰਦਾਰ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ,ਆਉਂਦੀ ਸਰਕਾਰ ਨੁੰ ਪੂਰਾ ਉਸਾਰੂ ਸਹਿਯੋਗ ਦੇਣ ਵਾਸਤੇ ਇਕ ਕਦਮ ਹੋਰ ਅੱਗੇ ਵੱਧਣ ਲਈ ਤਿਆਰ : ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ
राज्य की समृद्धि तथा हितों की रक्षा करने के उपायों में नए मुख्यमंत्री का समर्थन करेंगें
 अकाली दल की कोर कमेटी 14 मार्च को चुनाव परिणामों पर चर्चा करेंगेंसरदार हरचरन सिंह बैंस

 चंडीगढ़ 11 मार्च 2022

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाब में आम आदमी पार्टी को अगर कहीं भी सरदार भगवंत सिंह मान को आवश्यकता होने पर अपनी पार्टी के ‘‘ पूर्ण रचनात्मक समर्थन’’ की पेशकश की है।

और पढ़ें :-राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र (विकलांगों के लिए) रोजगार मेले का आयोजन

सरदार बादल ने आने वाले मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘‘ पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के लिए प्रतिबद्ध एक जिम्मेदार पंथक पार्टी के रूप में अकाली दल पंजाबियों की भलाई और समृद्धि को बढ़ावा देने और धार्मिक, क्षेत्रीय और नदी के मुददों पर राज्य के हितों की रक्षा के उपायों में नए मुख्यमंत्री का समर्थन करने के लिए पूरी तरह समर्थन करेगा।सत्ता के अंदर यां बाहर, शिरोमणी अकाली दल  हमेशा खालसा पंथ और पंजाब की ‘चढ़दी कला’’ के लिए हमेशा खड़ा रहा है और राज्य में शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए हमेशा खड़ा रहेगा।

शिअद-बसपा गठबंधन के लिए मतदान करने वाले लाखों पंजाबियों का शुक्रिया अदा  करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि वह दोनो पार्टियों के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से ‘बेहद प्रभावित ’ हैं।उन्होने कहा कि ‘‘ सत्ता से बाहर रहते हुए भी लाखों लोगों जिन्होने हमें वोट दिया, बल्कि उन लोगों के प्रति भी जिन्होने किसी कारण से अन्य पार्टी को वोट किया था, के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है । हम पूरी  ईमानदारी से यह जिम्मेदारी निभाएंगें’’। सरदार बादल ने कहा कि एक पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि मैं ईमानदार तथा मेहनती अकाली कार्यकर्ताओं , उम्मीदवारों यां गठबंधन , सहयोगियों पर यह जिम्मेदारी  डालने के बजाय जिन्होने इस अभूतपूर्व लहर के खिलाफ डटकर बहादुरी से यह लड़ाई लड़ी, मैं  पार्टी के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह जिम्मेदारी लेता हूं ।

इस दौरान अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हरचरन सिंह बैंस ने बठिंडा में पत्रकारों को बताया कि सरदार बादल ने पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है, जिसमें चुनाव परिणामों का विश्लेषण किया जाएगा।उन्होने कहा कि यह मीटिंग 14 मार्च को दोपहर बाद 2.00 बजे पार्टी के मुख्य कार्यालय में होगी।