प्रदेश में युवा क्लबों को पूर्ण रूप से सक्रिय बनाने के लिए क्षेत्र अनुसार विभिन्न गतिविधियों को बढावा दिया जाए ताकि युवा सामाजिक विकास के साथ साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त बन सकें: संदीप सिंह
चण्डीगढ़, 31 मार्च- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में युवा क्लबों को पूर्ण रूप से सक्रिय बनाने के लिए क्षेत्र अनुसार विभिन्न गतिविधियों को बढावा दिया जाए ताकि युवा सामाजिक विकास के साथ साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त बन सकें।
खेल मंत्री सैक्टर 7 स्थित अपने आवास पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनवाईके के माध्यम से युवाओं को मानसिक तौर पर मजबूत बनाने पर भी बल देना चाहिए। इसके अलावा युवाओं के हर कार्यक्रम में नशे की प्रवृति से बचाव के लिए भी सचेत एवं जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में 8 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाए और उन्हें जंक फूड से बचाव बारे प्रेरित करें।
खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा देशभर में स्पोर्टस हब के रूप में विख्यात है। इस साल प्रदेश में खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंनेे कहा कि खेलो इंडिया खेलों में स्वैच्छिक रूप से सेवा करने वाले वॉलिंटियरों की सूची तैयार करके खेल विभाग को दें ताकि युवाओं की खेलों इंडिया में स्वैच्छिक सेवा की डयूटी लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मुवमेंट के तहत खेल स्टेडियमों में बड़े स्तर पर अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाए और इनमें अभिभावकों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर क्लबों में युवाओं की परिषद बैठकें आयोजित करवाई जाए ताकि युवाओं को देश प्रदेश की ससंद के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
खेल मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सिरसा के खैरेका युवा क्लब एवं यमुनानगर की समाजसेवी सोनिया सैनी को वर्ष 2020 के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। युवा क्लब ने सामाजिक बुराईयों के विरूद्व अनेक कार्यक्रम किए। इसके अलावा युवा समन्वय, खेल गतिविधियों के साथ साथ केन्द्रीय योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवा क्लब को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार एवं स्वच्छ भारत समर इंट्रशिप पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसी प्रकार सोनिया सैनी को भी समर इंट्रशिप पुरस्कार एवं जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
राज्य स्तर पर हुई दूसरी बैठक में हरा भरा गांव अभियान, पर्यावरण, कैच दा रैन, जल सरक्षंण जैसी गतिविधियों पर साल भर किए गए कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेन्द्र चौधरी, राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र डा. अर्जुन वर्मा, संयुक्त निदेशक धीरज चहल, अतिरिक्त निदेशक शशीकांत, सहायक निदेशक डा. जी एस बाजवा सहित राज्य सलाहाकार समिति के सदस्य मौजूद रहे।

English






