अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को होगा संत सम्मेलन

चंडीगढ़, 3 दिसंबर – देश के महान संत पवित्र ग्रंथ गीता का आजादी के आंदोलन में योगदान विषय पर चर्चा और मंथन करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह मंथन अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 के पावन पर्व पर 12 दिसंबर,2021 को किया जाएगा।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बार संत सम्मेलन की अध्यक्षता गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद कर रहे हैं ।

और पढ़ें :- श्रम विभाग हरियाणा द्वारा असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले कामगारों का ई-श्रम योजना के तहत शिविर आयोजित कर पंजीकरण किया जा रहा है