चंडीगढ़/22अक्टूबर 2021
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के 3 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के बटाला हलके के मौजूदा विधायक स. लखबीर सिंह लोधीनंगल अब विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां से तथा स. रवीकरण सिंह काहलों विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक से तथा यूनस मुहम्मद मलेरकोटला से पार्टी के उम्मीदवार होंगें। आज तीनों उम्मीदवारों समेत पार्टी द्वारा अब तक 77 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। इसके साथ रवीकरण काहलों को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है। आजयह जानकारी आज पार्टी के मुख्य कार्यालय से पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी।

English






