गांवों की समस्याओं पर रोडमैप तैयार करें सरपंच, मिलकर करेंगे समाधान-कमलेश ढांडा

KAMLESH DHANDA
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढ़ांडा ने कहा कि कलायत हलके के गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

नवनिर्वाचित सरपंचों ने राज्यमंत्री से की मुलाकात, सबको साथ लेकर काम करने का दिया भरोसा

चण्डीगढ, 13 नवम्बर :- महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने-अपने गांव में समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनका रोडमैप तैयार करें, ताकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व की सरकार में ग्रामीण आंचल के विकास को रफतार दी जा सके। उन्होंने सरपंचों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवों में आ रही समस्याओं का मिलकर समाधान किया जाएगा, ताकि आमजन की परेशानियों का निवारण किया जा सके।

कलायत विधानसभा के विभिन्न गांवों के सरपंच महिला एवं बाल विकास मंत्री के कैथल स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में समान भाव से विकास करवा रहे हैं। विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान का मार्ग प्रशस्त करना सुनिश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने गांवों में समस्याओं को चिन्हित करें तथा उनके स्थाई समाधान के सभी विकल्पों पर विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार करवाएं। उन्होंने कहा कि हर गांव में आमजन की मूलभुत सुविधाओं को बढाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। हलके में ग्रामीण क्षेत्र में मंजूर करवाए गए कामों को तेजी से पूरा करवाने के लिए सरपंच दायित्व लें, ताकि आमजन को शीघ्र विकास परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जा सके।

और पढ़ें :-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे हिंदू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण