श्रवण सिंह रामगढिय़ा ने सुंदर शाम अरोड़ा की हाजिऱी में पंजाब राज्य पिछड़ी जाती आयोग के चेयरमैन का पद संभाला

चंडीगढ़, 24 दिसंबर:
स. सरवन सिंह रामगढिय़ा ने आज पंजाब राज्य पिछड़ी जाती आयोग के चेयरमैन का पद संभाल लिया। इस मौके पर राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा और नवनियुक्त चेयरमैन के पारिवारिक सदस्य और अन्य आदरणीय सज्जन उपस्थित थे।
इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि मुझे आशा है कि स. सरवन सिंह रामगढिय़ा पिछड़ी जातियों से सम्बन्धित मामलों को हल करने में एक कड़ी के तौर पर काम करेंगे।
स. सरवन सिंह रामगढिय़ा ने नयी जि़म्मेदारी देने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपना कत्र्तव्य पूरी जि़म्मेदारी और तनदेही के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य के पिछड़ी जाति के लोगों के हितों के लिए कानून के अनुसार काम करेंगे।
इस मौके पर स. भूपिन्दर सिंह आई.ए.एस., एडवोकेट राकेश मरवाहा, चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट, होशियारपुर, डॉ. कुलदीप सिंह नन्दा, कैप्टन करम चंद, कुलदीप अरोड़ा, सुरिन्दर कुमार, कश्मीर सिंह, बलजीत सिंह, परमजीत सिंह, बलविन्दर सिंह के अलावा विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
———–