920 लिंगानुपात का लक्ष्य रखें : सुधीर राजपाल

पिछले साल के मुकाबले 9 अंक सुधरा लिंगानुपात

कहा, नवजात बच्चों के जन्म पंजीकरण पर फोकस करें

चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2025

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक लिंगानुपात 920 तक पहुँचाने का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि शहरों एवं कस्बों में माइग्रेटिड पॉपुलेशन वाले एरिया में सभी नवजात बच्चों का जन्म पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।

वे आज यहां लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित स्टेट टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री आर एस ढिल्लो , महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल, निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. कुलदीप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत की बदौलत प्रदेश के लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले साल 15 नवंबर, 2024 को जहां लिंगानुपात का आंकड़ा 907 था, वहीं इस बार 9 अंक के सुधार के साथ आज 916 तक पहुंच गया है। उन्होंने अधिकारियों को 31 दिसंबर, 2025 तक लिंगानुपात 920 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्लम क्षेत्रों में नवजात बच्चों का जन्म पंजीकरण कम है, उनमे कैंप लगाकर या लोगों को जागरूक करके जन्म पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की तरफ से उन परिवारों को दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर पहुंचाया जा सके।