झंडे और एजेंडे को अलग रख किसान आंदोलन का डट कर साथ देगी आम आदमी पार्टी जरनैल सिंह

JARNAIL SINGH
Capt Amarinder is proof of Congress’ and BJP’s double-standard: Jarnail Singh

कहा किसान आंदोलन के बारे पार्टी में हर स्तर पर पहुंचाया जा रहा है केजरीवाल का संदेश
चंडीगढ, 2 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रभारी तथा दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार को किसान आंदोलन के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देश की पहली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो कि पहले दिन से ही खेती विरोधी काले कानूनों का विरोध करती आई है।
आज यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सहित सारे राज्यों के पार्टी नेताओं को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि किसानों का यह आंदोलन अन्नदाता तथा उसकी जमीन बचाने वाले एक पवित्र तथा गैर राजनीतिक आंदोलन है। इसलिए किसानों के इस आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी का हरेक नेता व वालंटियर पार्टी के झंडे तथा एजेंडे को एक तरफ रख इस आंदोलन को तन,मन और धन के साथ तब तक मदद करता रहेगा जब तक किसान जीत का परचम लहराकर वापस अपने घर नहीं लौटेंगे।
जरनैल सिंह ने बताया कि किसानों के इस आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए केजरीवाल के इस संदेश को पार्टी के हर स्तर के नेता और वालंटियर्स तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी जिद्द छोड़ कर खेती विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेना चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, विधायक मीत हेयर, प्रोफेसर बलजिंदर कौर, रुपिंदर कौर रूबी, स्टेट जनरल सेक्रेटरी हरचंद सिंह बरशट तथा स्टेट कोषाध्यक्ष नीना मित्तल उपस्थित थीं।