शहीद-ए-आज़म भगत सिंह नेशनल मैराथन स्थगित – जय कृष्ण सिंह रोड़ी

17 चंडीगढ़/गढ़शंकर, (जिला होशियारपुर) 2025

पंजाब में आई बाढ़ के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए, पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने 27 सितंबर, 2025 को माहिलपुर (जिला होशियारपुर) में होने वाली शहीद-ए-आज़म भगत सिंह नेशनल मैराथन को स्थगित करने का ऐलान किया है।

रोड़ी ने कहा कि यह मैराथन पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को नशों से दूर रखने, उन्हें खेलों से जोड़ने और उनमें देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए शुरू की गई मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के विज़न तहत नौजवानी को स्वास्थ्य, तंदरुस्त और खुशहाल बनाने के लिए खेलों के माध्यम से राह प्रदर्शित करने का यह यत्न था।

परंतु मौजूदा बाढ़ के कारण पंजाब के कई जिलों में भारी जानी व माली नुकसान हुआ है। इन हालातों में, लोगों के दुख-दर्द को बांटने और उनके साथ कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ा होने की जरूरत है।

स. रोड़ी ने स्पष्ट किया कि मैराथन को सिर्फ स्थगित किया गया है, रद्द नहीं। जैसे ही हालात सुधरेंगे, इस मैराथन की नई तारीख जल्द ही ऐलानी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर घड़ी पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।