ग्राम पंचायत निसिंग (ग्रामीण) में सरपंच के उप-चुनाव के मद्देनजर सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया है

Haryana Government authorizes District Deputy Commissioners to take decision regarding closing of shops in crowded markets after 6.00 pm today

ग्राम पंचायत निसिंग में सरपंच के उप-चुनाव के मद्देनजर सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया गया

चंडीगढ़, 7 दिसम्बर- हरियाणा सरकार ने जिला करनाल की ग्राम पंचायत निसिंग (ग्रामीण) में सरपंच के उप-चुनाव के मद्देनजर, आगामी 15 दिसम्बर (मंगलवार) को होने वाले मतदान के दृष्टिगत निसिंग ग्राम पंचायत (ग्रामीण), ब्लॉक निसिंग, जिला करनाल में स्थित सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया है ताकि इसके अंतर्गत आने वाले मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

         यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्रम विभाग, हरियाणा द्वारा इस सम्बंध में एक अधिसूचना जारी की गई है।