
अमृतसर 3 फरवरी 2022
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में गुरबख्श नगर,अमन एवन्यू,रामानंद बाग सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।ओम प्रकाश सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि अपने साथियों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय हल्के से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।
और पढ़े :-क्रिश्चन भाईचारा फगवाड़ा में विजय सांपला के समर्थन में उतरा
उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमेशा ही विकास कार्यो की लहर आई है और हर वर्ग ख़ुशहाल रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय हल्के में 95 फीसदी विकास कार्य मुकम्मल हो गए हैं और सरकार बनने पर इसी तरह विकास कार्यों की लहर को निरंतर जारी रखा जाएगा। लोगों के इस प्यार और विश्वास को देखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय हलके में 80 फीसदी से भी ज्यादा लोग कांग्रेस पार्टी को अपना मतदान करेंगे।
इस मौके पार्षद विकास सोनी, पार्षद ताहिर शाह, इकबाल सिंह शेरी, सरबजीत सिंह लाटी,राकेश सहदेव,चेतन सहदेव, बॉबी अरोड़ा,राकेश अरोड़ा,रविकांत, रामपाल, मक्खन सिंह ,दीपक अरोड़ा, विनोद मेहरा,अब्दुल नूर, सहित भारी गिनती में कांग्रेस पार्टी के वर्कर साथी मौजूद रहे।

English





