कैप्टन-बादल मिल कर दोषियों को बचाने के लिए कर रहे हैं यत्न- कुलतार सिंह संधवां
बादलों के करीबियों को जांच में शामिल किए बिना असली दोषियों तक पहुंचना नामुमकिन
माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाई जाए जांच
चंडीगढ़, 9 जून 2021
बादल गांव में पकड़ी नकली शराब फैक्ट्री के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से लम्बी थाने के समक्ष दिए धरने के बाद कैप्टन सरकार की ओर से इस मामले की जांच के लिए बनाई विशेष जांच समिति (एसआईटी) केवल प्रदेश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए है। यह ब्यान आप के विधायक और किसान विंग पंजाब के प्रधान कुलतार सिंह संधवा ने देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि इस केस की जांच माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाई जाए। जिससे मामले की तह तक पहुंच कर असली दोषियों को गिरफ़्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले भी कैप्टन सरकार ने नशे के मामले में अनेकों समितियों का गठन किया है, परंतु इनका नतीजा कुछ भी नहीं निकला है।
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब में नकली शराब का मसला बहुत गंभीर मुद्दा है और यह राजनैतिक संरक्षण के बिना नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पंजाब में नकली शराब की फैक्टरियां पकड़ी गई हैं,परंतु सरकार ने अपने लोगों को बचाने के लिए इन मामलों में कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
संधवां ने कहा कि नकली शराब पीने से माझा क्षेत्र में करीब 120 लोगों की मौत हो गई थी, परंतु आज भी उस मामले में किसी कथित दोषी की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही इन नशा तस्करों को संरक्षण देने वाले किसी भी राजनैतिक नेता के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के अपने जद्दी जिला पटियाला में भी राजपुरा और घनौर क्षेत्र में नकली शराब की फैक्टरियां पकड़ी हैं। लेकिन आम लोगों और आम आदमी पार्टी की तरफ से आवाज उठाने के बावजूद भी सरकार इन मामलों में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने मांग की है कि इस केस में शामिल बड़े नाम जिन के बादलों के साथ सीधे संबंध हैं को भी केस की कार्रवाई में शामिल किया जाए। जिससे असली मायनों में इंसाफ हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि इस शराब फैक्ट्री वाली जमीन के मालिक बादल परिवार के करीबी हैं, परंतु अभी तक पुलिस ने न तो उनका नाम एफ.आई.आर में दर्ज किया है और न ही उस जमीन की फर्द निकाल कर केस के साथ जोड़ा है। संधवां ने चेतावनी देते कहा कि कैप्टन सरकार बादलों के मामले की तरह इस मामले में भी नकली एस.आई.टी बना कर मामले को रफा दफा करने का यत्न न करे। यदि सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती तो आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर सरकार का घेराव करेगी।

English






