स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे है तनदेही से अपनी डियूटी: एसएमओ डा. गांधी
ग्रामीणों को डेंगू की रोकथाम हेतु किया जा रहा है जागरूक: बीईई सुशील कुमार
फाजिल्का, 03 नवंबर (): पिछले कुछ दिनों से इलाक़े में बढ़ रहे डेंगू मरीजों को देखते हुए आज ब्लाक खुईखेड़ा के सीनीयर मैडिकल अफ़सर डॉ. विकास गांधी ने डेंगू प्रभावित मरीजों का उनके घर जाकर हालचाल जाना व उनके घरों की जांच पडताल की। इस मौके पर उनके साथ मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार, हेल्थ वर्कर राकेश कुमार मौजूद थे।
जानकारी देते हुए बीईई सुशील कुमार ने बताया कि आज एसएमओ डॉ. विकास गांधी अपने दौरे के दौरान ब्लाक के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहां के डेंगू पीडित मरीजों के घरों में जाकर उनका हाल चाल जानने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और ब्रीडिंग संबंधी जानकारी हासिल की और मरीजों द्वारा इस पर संतुष्टि व्यक्त की गई।
एसएमओ डा. गांधी ने कहा कि अब तक ब्लॉक खुईखेड़ा में कुल 8 डेंगू के केस रिपोर्ट हुए है। जिनमें से 4 लोग बिल्कुल स्वस्थ हो चुके है और बाक़ी के 4 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत बिल्कुल ठीक है। डेंगू पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में हर प्रकार के इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक के अंतर्गत आते सभी गाँवों में स्वास्थ्य कर्मचारी डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और हर रोज घरों की जांच की जाती है। अगर किसी घर में डेंगू का लारवा पाया जाता है तो इसकी रिपोर्ट कर उसे नष्ट करवा दिया जाता है।
बीईई सुशील कुमार ने कहा कि सीएचसी खुईखेड़ा के स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार ग्रामीणों को डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक कर रहे हैं वहीं ग्रामीण भी खुद सजग रहे और डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों की छत्तों पर खाली बर्तन, फ़्रीज़ के पीछे की ट्रे, टायर, टूटे फुटे मटकों, गमलों व मनी प्लांट के पौधों में पानी जमा न रहने दें। उन्होनें कहा कि सरकारी अस्पताल में डेंगू के टैस्ट निशुल्क किए जाते हैं और यहां पर डेंगू का इलाज भी बिल्कुल फ़्री है।

English






