बालिकाओं से ही महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है

Pandit Deendayal laid foundation for radical change in the nature of Indian politics. Pandit Deendayal

चण्डीगढ़, 11 अक्तूबर-हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकानमाएं देते हुए कहा है कि बालिकाओं से ही महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है। महिलाएं पहले भी सशक्त थी और हमेशा सशक्त रहेंगी क्योंकि इसके बिना सभ्य समाज का निर्माण नहीं हो सकता।

और पढ़ें : कलायत के 52 गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने पर खर्च होंगे 35 करोड रूपए

श्रीमती ढांडा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आज प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, चाहे वह समाजसेवी हों या खिलाड़ी हों या सरकारी क्षेत्र में अधिकारी व कर्मचारी हों, को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रों के अवसर पर नौ देवियों के स्वरूप को भी इसी कड़ी से जोड़ा गया है, तभी तो हम नवरात्रों के अंतिम दिन अष्टïमी-नवमी को कन्या पूजन कर एक समृद्घ समाज की कामना करते हैं।