
चंडीगढ़, 5 अक्तूबर 2021
हरियाणा में अब तक लगभग 3.60 लाख टन धान की खरीद के लिए राज्य के ई-खरीद पोर्टल पर पास जारी किए गए हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद का कार्य 3 अक्तूबर, 2021 से विधिवत शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होने पर अपनी उपज की बिक्री के लिए एक साथ ही अधिक संख्या में किसानों के मंडियों में आने की वजह से कभी-कभी थोड़ी समस्या हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आ रही परेशानी को कम करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिन में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी और धान खरीद प्रक्रिया पिछले वर्षों की भांति ही निर्बाध एवं सुचारू रूप से चलती रहेगी।

English





