चंडीगढ़/18अक्टूबर: भारतीय छात्र संगठन (एसओआई) ने क्षेत्र के सबसे बड़े और प्रसिद्ध कॉमर्स कॉलेज-जी.जी.डी.एस.डी कॉलेज, सेक्टर 46 में प्रेजिडेंट और जनरल सेक्रेटरी के पद पर जीत हासिल की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए यूथ अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज के अध्यक्ष और जनरल सचिव के पद के लिए हुए चुनाव में गुरबाज सिंह बाथ और लक्ष्य तुल्ली ने जीत हासिल की, जबकि सेक्टर-46 के गवर्नमेंट कॉलेज की स्टूडेंट कौंसिल के अध्यक्ष पद पर गौतम सहोता विजयी हुए।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की ओर से विजेताओं को बधाई देते हुए अकाली नेता ने छात्र भलाई योजना को पूरा करने के साथ साथ दोनों संस्थानों के छात्रों की शिकायतों को दूर करने में पार्टी का पूर्ण समर्थन देने का देने के अलावा उनकी भूमिकाओं में सफलता की कामना की।

English






