गांव स्तर पर स्थापित होंगी मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं, उपायुक्त ने की बैठक

फाजिल्का, 13 दिसंबर 2024

सरकार किसानों की सुविधा के लिए गांव स्तर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करेगी। इस संबंध में उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू आईएएस ने यहां एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में पांच ऐसी मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी ताकि किसानों को उनके खेतों के नजदीक ही मृदा परीक्षण की सुविधा मिल सके।

उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग इस संबंध में नोडल विभाग है तथा ये प्रयोगशालाएं सहकारी समितियों में स्थापित की जाएंगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कृषि विभाग को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिक से अधिक मृदा नमूने लेकर उनकी जांच की जाए ताकि किसान मृदा परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग कर सकें और उनका खर्च कम हो। उन्होंने विभाग को मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर जिले का मानचित्र तैयार करने तथा उसके अनुसार फसल चक्र मानचित्र तैयार करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि इन प्रयोगशालाओं की स्थापना से किसानों को काफी सुविधा होगी, क्योंकि जब मिट्टी जांच के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग किया जाएगा तो ऐसा करने से किसान अनावश्यक उर्वरकों के प्रयोग से बच जाते हैं तथा मिट्टी का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।

इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. संदीप रिणवा ने कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी भी कृषि विभाग और बागवानी विभाग की मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं और किसान यहां से अपनी मिट्टी की जांच करा सकते हैं। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र फाजिल्का के प्रमुख डॉ. अरविंद अहलावत, डॉ. राजिंदर सिंह मिट्टी जांच अधिकारी, डॉ. ममता कृषि अधिकारी, सरबजीत सिंह एआर सहकारी सभाएं, कंवरजीत कौर एचडीओ भी उपस्थित थे।