चंडीगढ़, 11 अगस्त:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस – जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई दी है।
इस पवित्र दिवस के अवसर पर एक संदेश में स्पीकर ने कहा कि भगवान कृष्ण शान्ति के दूत, धर्म के रक्षक और सच्चाई के प्रतीक थे। ‘‘श्रीमद भगवत गीता में लिखित उनका दर्शन मौजूदा पदार्थवादी समाज में और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह दर्शन आज के समय में जहाँ एक तरफ़ शाश्वत शांति प्राप्त करने का साधन है वहीं दूसरी तरफ़ सांप्रदायिक सदभावना और भाईचारक सांझ कायम रखने के लिए भी कारगर है।
स्पीकर ने लोगों से अपील की कि वह इस पवित्र दिवस को जाति, नस्ल और धर्म की विभिन्नताओं से ऊपर उठ कर मिल-जुल कर मनाएं। उन्होंने लोगों को आत्मिक शान्ति और ख़ुशहाली प्राप्त करने के लिए भगवान कृष्ण की शिक्षाओं पर चलने का न्योता दिया।

English






