75 स्थानों पर स्थापित होंगे ‘नमो वन’ और चलेगा स्वच्छता का संदेश*
चंडीगढ़, 17 सितंबर 2025
हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को गांव-गांव और शहर-शहर में साकार रूप देना है।
वन मंत्री ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा वन विभाग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है। इस योजना के तहत ‘एक पेड़ हजारों सांसों का सहारा, आज लगाओ कल बचाओ’ नारे को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रदेश के 75 स्थानों पर नमो वन अथवा पार्क स्थापित किए जाएंगे। ये पार्क प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हरियाणा की जनता की ओर से एक अनूठा उपहार होंगे। इन वनों और पार्कों के माध्यम से न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आत्मसात करते हुए ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। इस दिन वन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी न केवल अपने कार्यालयों बल्कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भी श्रमदान करेंगे और समाज को स्वच्छता का संदेश देंगे।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता और हरियाली का यह संदेश केवल बैठकों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि आमजन तक पहुँचाने के लिए विभाग द्वारा चार विशेष मोबाइल वैन तैयार की गई हैं। ये वैन क्रमवार रूप से प्रदेश के सभी सर्कल और जिलों में चलाई जाएंगी। नार्थ सर्कल में पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व अंबाला जिलों में प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन दिन तक अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार सेंट्रल सर्कल में करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक व झज्जर में भी वैन तीन-तीन दिन तक सक्रिय रहेगी। साउथ सर्कल के अंतर्गत फरीदाबाद, नूंह व रेवाड़ी जिलों में तीन-तीन दिन तक तथा पलवल, गुरुग्राम व महेंद्रगढ़ जिलों में दो-दो दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, वेस्ट सर्कल में जींद, सिरसा व भिवानी जिलों में तीन-तीन दिन और फतेहाबाद, हिसार व चरखी दादरी जिलों में दो-दो दिन यह अभियान चलाया जाएगा। इन वैन के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
राव नरबीर सिंह ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और स्वच्छता अभियान को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर श्रमदान में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और छात्रों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण और स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने परिवार, समाज और प्रदेश को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम के दौरान वन विभाग स्कूली बच्चों के लिए स्लोगन लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन करेगा, ताकि बच्चों में बचपन से ही पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि यदि समाज के छोटे-छोटे बच्चे भी इस दिशा में सोचेंगे और कदम बढ़ाएंगे तो निश्चित रूप से हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश स्वच्छ और हरा भरा बन सकेगा।
राव नरबीर ने कहा कि यह विशेष कार्यक्रम केवल एक सरकारी औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी का आह्वान है। यदि सभी लोग मिलकर एक पेड़ लगाने और स्वच्छता के संकल्प को जीवन का हिस्सा बना लें तो पर्यावरण संरक्षण कोई दूर का सपना नहीं बल्कि निकट भविष्य की सच्चाई होगा।

English






