चंडीगढ़, 14 नवंबर:
विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य भर में विशेष स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए।
इस बारे जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन स्क्रीनिंग कैंपों में मधुमेह, हाइपरटेंशन और मोटापे जैसी विभिन्न ग़ैर संचारी बीमारियों के लिए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन स्क्रीनिंग कैंपों का विशेष ध्यान शिनाख्त न की गई बीमारियों संबंधी पता लगाना और एन.सी.डीज़ संबंधी जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने आगे कहा कि हरेक साल 14 नवंबर को ‘विश्व मधुमेह दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मंतव्य ऐसी बीमारियों संबंधी जागरूकता पैदा करना है जिनसे रोज़मर्रा के लाखों लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यू.एच.ओ.) के आंकड़ों के अनुसार, 422 मिलियन व्यक्ति मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह अनुमान है कि 2030 तक 3.5 प्रतिशत दर के साथ मधुमेह की बीमारी मौत का 6वां प्रमुख कारण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में मधुमेह के सबसे ज़्यादा मामले भारत में पाए गए हैं और भारत में 70 मिलियन से अधिक लोग मधुमेह से जूझ रहे हैं जो देश की कुल आबादी का लगभग 8.7 प्रतिशत है।
उन्होंने आगे कहा कि भार को नियमित रखना, नियमित तौर पर कसरत करना, अच्छी नींद लेना और रोटी, पासता, जंक और प्रोसैस्ड भोजन में रिफायंड का प्रयोग न करना और इसके साथ ही आहार में ताज़े फलों, सब्जियों, दालों, नट्स को शामिल करना, मधुमेह कंट्रोल करने के कुछ प्रभावशाली तरीके हैं।

English





