यूथ क्लबों को खेल किटों का वितरण जल्द – बिन्दरा

Chairperson of the Board Er. Sukhwinder Singh Bindra
वितरण प्रक्रिया सम्बन्धी नीति तैयार करने पर काम कर रहा है पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड
चंडीगढ़/मोहाली, 3 दिसम्बर:
पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड, यूथ क्लबों को खेल किटों का वितरण जल्द शुरू करेगा। यह खुलासा आज जि़ला प्रशासनिक कंपलैक्स मोहाली में हुई एक मीटिंग के दौरान बोर्ड के चेयरमैन इंजी. सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने किया।
इंजी. बिंद्रा ने कहा कि इस मीटिंग का मंतव्य राज्यभर के सक्रिय यूथ क्लबों का पता लगाना और उनको खेल किटों के वितरण के लिए योजना बनाना है। मीटिंग के दौरान चेयरमैन ने यूथ क्लबों, रैड रिब्बन क्लबों और जि़ला एस.ए.एस. नगर की एन.एस.एस. ईकाईयों के साथ मुलाकात की और उनको उनके लिए पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई स्कीमों बारे अवगत करवाते हुए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड और खेल विभाग, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के नेतृत्व में राज्य के नौजवानों की शक्ति को खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में लगाने के लिए निष्ठापूर्वक काम कर रहा है।
चेयरपर्सन ने इस सम्बन्धी पंजाब के सभी जिलों का दौरा करने का ऐलान किया और आज इसके पहले चरण की शुरुआत एस.ए.एस. नगर जिले से की गई। मीटिंग के दौरान यूथ सेवाएं विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डॉ. कमलजीत सिंह सिद्धू और सहायक डायरैक्टर श्रीमती रुपिन्दर कौर ने अपने विभाग के साथ सम्बन्धित सवालों के जवाब दिए।
मीटिंग के दौरान पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रोग्राम अफ़सर मनिन्दर सिंह और जगजीत सिंह, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गीगेमाजरा के प्रोग्राम अफ़सर बलदीप कौर, शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन और रिर्सच के नोडल अफ़सर सीमा मलिक और सरकारी कॉलेज मोहाली के नोडल अफ़सर मनीषा महाजन उपस्थित थे।