मुक्तसर मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग ने बुज़ुर्ग महिला के दोनों पुत्रों और बेटियों सहित केयर टेकर को किया तलब

Chairperson of Punjab State Women Commission Mrs. Manisha Gulati
चंडीगढ़, 21 अगस्तः
मुक्तसर जिले की बुजुर्ग महिला के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने महिला के दोनों पुत्रों, दोनों बेटियों और केयर टेकर को 24 अगस्त 2020 को निजी पेशी हेतु तलब किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मामला मीडिया के द्वारा उनके ध्यान में आया था।
अपने हुक्मों में उन्होंने इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को भी पेश होने के लिए कहा है।