राज्य स्तरीय सवीप कोआरडीनेशन कमेटी की मीटिंग 9 जुलाई को

ऑनलाईन सवीप गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से चलाने सम्बन्धी होगी चर्चा
मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब करेंगे अध्यक्षता, गुग्गल मीट के द्वारा होगी मीटिंग
चंडीगढ़, 2 जुलाई:
राज्य में सवीप गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से चलाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष मुहिम को तेज़ करने सम्बन्धी मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की तरफ से 9 जुलाई को राज्य स्तरीय सवीप कोआरडीनेशन कमेटी की मीटिंग बुलायी गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डा. एस करुणा राजू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे, जोकि कोविड -19 के मद्देनजऱ गुग्गल मीट के द्वारा दोपहर 12:30 बजे होगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मीटिंग में राज्य में ऑनलाइन सवीप गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने और वोटरों को जागरूक करने समेत अन्य सम्बन्धित मुद्दे भी विचारे जाएंगे।