बाबा फरीद स्कूल और मेजर अज़ायब सिंह स्कूल के बच्चों ने देखा विधानसभा का सत्र

स्पीकर संधवां से राजनीतिक चर्चाएं कर बच्चों ने किया सबको हैरान

चंडीगढ़, 30 सितम्बर 2025

चाहे हम अपने घर बैठकर विधानसभा का सीधा प्रसारण (लाइव सत्र)अक्सर देखते और सुनते रहते हैं, पर आज जब फरीदकोट के मेजर अज़ायब सिंह कॉन्वेंट स्कूल जीवनवाला और बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पंजाब विधानसभा की बालकनी में बैठकर सत्र देखा तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई। बच्चों ने सत्र देखने के बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के सामने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अगर स्पीकर जी उन्हें मौका न देते तो वे इस सुनहरे अवसर से वंचित रह जाते।

उपरोक्त दोनों स्कूलों के बच्चों ने विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री और स्पीकर के भाषण और बोलने के अंदाज़ से प्रभावित होकर कहा कि आम आदमी पार्टी ने टीवी चैनलों के माध्यम से विधानसभा सत्र का सीधा प्रसारण दिखाकर पंजाब की तीन करोड़ जनता पर बड़ा उपकार किया है।

स्पीकर संधवां ने सबसे पहले बाबा फरीद शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख सिमरजीत सिंह सेखों द्वारा भेजे गए बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के बच्चों से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें विधानसभा का सत्र कैसा लगा और वे पढ़-लिखकर अधिकारी, राजनीतिज्ञ या समाजसेवी बनने की इच्छा रखते हैं या नहीं। बच्चों के जवाब से स्पीकर संधवां पूर्णतः संतुष्ट हुए।

इसके बाद उन्होंने मेजर अज़ायब सिंह कॉन्वेंट स्कूल जीवनवाला के डायरेक्टर प्रिंसिपल एस.एस. बराड़ द्वारा लाए गए छात्रों से भी चर्चा की। जब इन बच्चों ने अलग तरीके से उत्तर दिए तो स्पीकर संधवां उनके विचारों से बहुत प्रसन्न हुए।

दोनों स्कूलों के बच्चों ने बाढ़ से संबंधित विशेष सत्र पर भी चर्चा की। समाजसेवी गुरिंदर सिंह महिंदीरत्ता के अनुसार स्पीकर संधवां ने दोनों स्कूलों के बच्चों से अलग-अलग मुलाकात की और बाद में बच्चों व स्टाफ के लिए अपने निवास पर भोजन की व्यवस्था की। बच्चों और स्टाफ ने स्पीकर संधवां के पूरे परिवार के साथ भोजन कर अलग ही आनंद लिया।

बच्चों ने स्पीकर संधवां की धर्मपत्नी बीबा गुरप्रीत कौर के मिलनसार स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिज्ञों में से स्पीकर संधवां के परिवार का व्यवहार सबसे अच्छा लगा।