कहा कि 500 ट्रक मक्का साइलेज और 500 ट्रक सूखा चारा वितरित किया जाएगा
एक लाख एकड़ जमीन के लिए किसानों को प्रमाणित गेंहू का बीज उपलब्ध कराया जाएगा
केंद्र और राज्य सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कर्जा माफ करने की अपील की
फसलों की तबाही के लिए 50हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की
प्रधानमंत्री से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया
चंडीगढ़/08सितंबर 2025
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत सामग्री के साथ साथ आगामी गेंहू की फसल के लिए प्रमाणित बीज के प्रावधान सहित एक व्यापक पार्टी कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजे के साथ-साथ ‘खेत मजदूरों’ के लिए मुआवजे की मांग की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जिला अध्यक्षों की एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद राहत पैकेज की घोषणा की , जिन्हे इसे लागू करने का जिम्मा सौंपा गया है, सरदार बादल ने बताया कि उन्होनें ग्रामीण स्तर पर वितरण के लिए 500 ट्रक मक्के का साइलेज बुक किया है। उन्होने 500 ट्रक कम्प्रेस्ड चारा खरीदने की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होने यह भी बताया कि पार्टी ने 500 फाॅगिंग मशीनें खरीदी हैं, जिन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित किया जाएगा और मलेरिया और अन्य बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किया जाएगा।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी न केवल राहत सामग्री मुहैया करवाएगी, बल्कि भविष्य की चिंता करते हुए कहा,‘‘ हम एक लाख एकड़ जमीन के लिए किसानों को प्रमाणित गेंहू के बीज वितरित करेंगें।’’ उन्होने कहा कि इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 30 हजार क्विंटल बीज वितरित किए जाएंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि शिरोमणी कमेटी ने अमृतसर के गुरु रामदास अस्पताल के डाॅक्टरों और कर्मचारियों की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक साथ 125 चिकित्सा शिविर आयोजित करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।’’ उन्होने कहा,‘‘ बाढ़ वाले इलाकों में पशुओं की सेहत की देखभाल के लिए पशु चिकित्सकों की 25 टीमें भी गठित की गई हैं।’’ उन्होने यह भी घोषणा की कि पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के खेतों से रेत हटाने में उनकी सहायता करेंगें।
केंद्र और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने उनसे बाढ़ प्रभावित किसानों का कर्जा माफ करने की मांग करते हुए कहा कि कर्ज पर छह महीने की मोहलत से किसानों को कोई मदद नही मिलेगी , क्योंकि उन्हे बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने में दो से तीन साल लगेंगें। उन्होने राज्य सरकार से जानमाल के नुकसान के लिए घोषित 4 लाख रूपये की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने की मांग की है। उन्होने यह भी मांग की कि फसल के नुकसान के लिए मुआवजा किसान को दिया जाए , चाहे वह मालिक हो यां ठेके पर ली गई जमीन पर खेती कर रहे हों।
सरदार बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने राज्य के दौरे के दौरान पंजाब के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की बाढ़ राहत और पुनर्वास पैकेज की घोषणा करने की अपील की है। उन्होने कहा,‘‘ इस राहत राशि के वितरण के लिए एक विशेष निगरानी कमेटी गठित की जानी चाहिए ताकि इसका दुरूपयोग न हो, क्योंकि आम आदमी पार्टी सरकार के पास आपदा प्रबंधन कोष के तहत पड़े 13 हजार करोड़ रूपये की राशि का क्या किया , इसका कोई जवाब नही है।’’
सरदार बादल ने उद्योग जगत से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा,‘‘ यह बेहद निंदनीय है लेकिन सच है कि पंजाबियों ने गुजरात में भूकंप प्रभावितों और तामिलनाडू में सुनामी पीड़ितों की मदद की और नेपाल में मानवीय सहायता के लिए भी मदद करने के लिए पहुंचे, लेकिन पंजाबियों पर इस संकट की घड़ी में कोई भी हमारी मदद के लिए आगे नही आया है।’’
एक सवाल का जवाब देते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ मैं पिछले 15 दिनों से बाढ़ प्रभावित हलकों के दौरे पर हूं। लोग मेरे पास आए और मुझे बताया कि उनके बांधों को मजबूत करने के लिए कुछ भी नही किया गया। यह भी सच है कि अनिवार्य बाढ़ नियंत्रण और समीक्षा मीटिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित नही की गई, इसके कारण ही लोगों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।’’

English






