हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरदार सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान से तुरंत गृहमंत्री पद से  इस्तीफा देने की मांग की

Sukhbir Singh Badal
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal today expressed shock at the massive contamination of river waters of the State due to unchecked
— कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक सरेआम ड्रग माफिया को संरक्षण दे रहे, लेकिन गृहमंत्री उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे
चंडीगढ़/12अक्टूबर: 
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज राज्य में ड्रग के दुरूपयोग में भारी बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और इस समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए उनसे गृह मंत्री के पद से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा , ‘‘ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ड्रग मामले में आज की टिप्पणिययों से यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक न केवल ड्रग तस्करी को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि सक्रिय रूप से राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को  उनके खिलाफ कार्रवाई करने से रोक रहे हैं’’। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है कि यदि राज्य के डीजीपी उच्च न्यायालय के सामने असहाय खड़े हैं और उनके पास इस बात का कोई स्पष्ट जवाब नही है कि एनडीपीएस मामलों में पुलिस गवाह अपने बयान देने के लिए अदालत में क्यों नही आ रहे हैं’’।

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए कि केवल सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री और विधायक ही पुलिस गवाहों को ड्रग माफिया के खिलाफ गवाही देने से रोक सकते हैं, सरदार बादल ने कहा , ‘‘ ऐसा पहली बार नही हुआ है। यह नियमित रूप  से घटित होता है। यह गृह मंत्री पर स्पष्ट आरोप है कि नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करने में उनकी नाकामी , जिसे उन्होने कुछ ही दिनों में खत्म करने का वादा किया था। इस मामले में किसी अधिकारी को बलि का बकरा बनाने के बजाय, गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेकर तुंरत इस्तीफा देना चाहिए’’।

अकाली दल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से पंजाबियों को यह भी बताने को कहा कि वह ड्रग तस्करों के खिलाफ कोई सकारात्मक कार्रवाई क्यों नही कर रहे हैं’’। उन्होने कहा, ‘‘ पहले भी हाईकोर्ट ने इस बात पर जोर दिया था कि ड्रग कारोबार में ड्रग माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है’’। उन्होने बताया कि कैसे पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को भी लुधियाना में 33 शराब की दुकानों में ड्रग की बिक्री के बारे में जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि मुख्यमंत्री औपचारिक शिकायत के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहे हैं। उन्होने कहा, ‘‘यह तथ्य है कि सभी शराब की दुकानें जिनमें ड्रग जब्त किए गए थे उन्हे एक महीने के बाद दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई, से साबित होता है कि आप सरकार ड्रग माफिया के साथ मिली हुई है और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके घृणित व्यापार को बढ़ावा दे रही है’’। उन्होने यह भी बताया कि राज्य के राज्यपाल ने भारत-पाक सीमा की यात्रा के बाद यह भी नोट किया कि नशा अब किराने की दुकानों में भी उपलब्ध है।

सरदार बादल ने यह कहते हुए कि यह रवैया केवल नशीली दवाओं के मुददे तक ही सीमित नही है।उन्होने कहा कि आप सरकार रेत माफिया को भी संरक्षण दे रही है। उन्होने उदाहरण दिया कि कैसे खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के जीजा को गिरफ्तार करने वाले एक सम्मानित पुलिस अधिकारी का तबादला तरनतारन से बाहर कर दिया गया , जबकि आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया और जमानत मिलने से पहले भी उसने एक भी दिन जेल में नही बिताया।