चंडीगढ़, 23 मार्च:
पंजाब के सहकारिता एवं जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते किसी भी मुश्किल स्थिति से निपटने और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अपनी एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का फ़ैसला किया।
आज यहाँ जारी प्रैस बयान में स. रंधावा ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई स्थिति का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कामगार के लिए 3000 रुपए की तत्काल राहत देने का फ़ैसला किया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा 31 मार्च तक सारा पंजाब बंद करने का फ़ैसला किया है और सिफऱ् ज़रूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसका बचाव परहेज़ और एहतियात इस्तेमाल करना है। स. रंधावा ने कहा कि इस स्थिति के मद्देनजऱ रोज़मर्रा की देहाड़ी और अपना काम-धंधा करके गुज़ारा करने वालों के लिए यह मुश्किल घड़ी है जिसके कारण उन्होंने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान करने का फ़ैसला किया है।

English






