कुलतार सिंह संधवां और हरजोत सिंह बैंस पर बेअदबी करने के लिए हो कानूनी कार्रवाई : भाजपा

कुलतार सिंह संधवां और हरजोत सिंह बैंस ने सिख धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, कानूनी कार्रवाई की जाए: लालपुरा

चंडीगढ़, 26 जुलाई 2025

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने आज आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार और इसके शीर्ष नेताओं द्वारा की गई बेअदबी, की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे सिख समुदाय की भावनाएं बुरी तर्हां आहत हुई हैं।

लालपुरा ने कहा, “यह अत्यंत शर्मनाक है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष पर श्रीनगर में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस की मौजूदगी में भांगड़ा, गीत और नाच जैसी मनोरंजन गतिविधियों की गई। यह गुरु साहिब की लासानी कुर्बानी का अपमान है और सीधी बेअदबी है।”

उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा ‘अरदास दा दोहरा’ को गलत तरीके से पढ़े जाने की घटना को भी सख्त आपत्तिजनक बताया। “इस दौरान उन्होंने विधायकों व अन्य उपस्थित लोगों के न तो सिर ढकवाये और न ही जोड़े उतरवाए, जो सिख मर्यादा का खुला उल्लंघन है – यह भी बेअदबी है,” उन्होंने कहा।

लालपुरा ने ”आप” सरकार की ओर से बेअदबी के मामलों को लेकर किए गए चुनावी वादों को भी झूठा और छलावा करार दिया। “अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनावों से पहले यह वादा किया गया था कि बेअदबी के मामलों के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट बना कुछ दिनों में दोषियों को सजा दिलवाएंगे, लेकिन वह सिर्फ एक बड़ा झूठ साबित हुआ,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के व्यवहार पर गहरी निराशा जताते हुए, लालपुरा ने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब राज भवन में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को समर्पित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे और उसी दिन अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात चले गए।”

लालपुरा ने मांग की: “हम अरविंद केजरीवाल, भगवंत सिंह मान, हरजोत सिंह बैंस, कुंलतार सिंह संधवां और पूरी ”आप” नेतृत्व से सिख कौम और पंजाब की जनता से माफी की मांग करते हैं और साथ ही सभी दोषियों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और बेअदबी के मामले में कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”