चोरी हुई प्राचीन स्वरूप ढूंढने में अमरिन्दर सरकार की बादलों जैसी रहस्मय सुस्ती चिंताजनक
चोरी हुए 267 पवित्र स्वरूपों को लेकर अमृतसर में धरना लगाएगी आम आदमी पार्टी
चण्डीगढ़, 11 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह ने नजदीकी गांव कल्याण के गुरुद्वारा साहिब से श्री ग्रंथ साहिब जी के चोरी हुए पावन स्वरूप के मुद्दे पर अमरिन्दर सिंह सरकार और सुखबीर सिंह बादल को आड़े हत्थों लिया।
मंगलवार को पार्टी के सीनियर नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवां के साथ यहां प्रैस कान्फ्रेंस करते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कल्याण गांव से चोरी हुई प्राचीन स्वरूप के मामले में कांग्रेस सरकार उसी तरह रहस्यमई सुस्ती दिखा रही है, जैसे 2015 में बुर्ज जवाहर सिंह वाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप चोरी होने के उपरांत तत्कालीन बादल सरकार ने पवित्र स्वरूप ढूंढने में कोई रूचि नहीं दिखाई थी, जिस के कारण पंथ और पंजाब को आज तक इंसाफ नहीं मिला, उल्टा श्री गुरु ग्रंथ साहिब समेत धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी आज तक जारी है।
सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को घेरते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पटियाला में धरने-प्रदर्शन के ड्रामे करने वाले सुखबीर सिंह बादल और उसके जी-हजूरीए बरगाड़ी समेत अपने (बादलों) राज के समय हुई बेअदबियां और बहबल कलां-कोटकपूरा गोलीकांड के समय पर कहां थे? हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘बरगाड़ी-बहबल कलां बेइनसाफियों के विरुद्ध इंसाफ की मांग करने वाली संगत को बिना काम की जनता बताने वाले सुखबीर सिंह बादल कौन से मुंह से ऐसे ड्रामे कर रहे हैं?’’
हरपाल सिंह चीमा और कुलतार सिंह संधवां ने रहस्मय तरीके से चोरी/लापता हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के 267 पवित्र स्वरूपों के मामले पर सुखबीर सिंह बादल और एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल से स्पष्टीकरण मांगा।
चीमा के अनुसार, ‘‘बादल पंजाब के लोगों और देश-विदेश में रहती संगत को ऐसी ड्रामेबाजी के साथ गुमराह करने की गलती न करें, क्योंकि 267 स्वरूप चोरी होने के लिए एसजीपीसी सीधे तौर पर कटघरे में है, जिसकी कमान बादलों के पास ही है।’’
हरपाल सिंह चीमा और कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कल्याण गांव की पावन स्वरूपों समेत 267 स्वरूपों के मामले की समयबद्ध जांच माननीय हाईकोर्ट की निगरानी में कुंवर विजय प्रताप सिंह वाली विशेष जांच टीम (सिट) के हवाले की जाए।
हरपाल सिंह चीमा ने ऐलान किया कि 267 पावन स्वरूपों के मामले पर आम आदमी पार्टी संगत को साथ लेकर श्री अमृतसर में धरने लगाएगी और लोगों को जागरूक करेगी कि बेअदबियों के मामले में कैसे अमरिन्दर सिंह सरकार बादलों को बचा रही है और एसजीपीसी का ध्यान ‘गुरू’ की जगह पर गोलकों की पहरेदारी पर क्यूं अधिक रहता है?
हरपाल सिंह चीमा और कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि 1985 के नकोदर कांड से लेकर आज तक प्रदेश में हुई बेअदबी या स्वरूप चोरी होने वाली घटनाओं के बारे में अकाली दल और कांग्रेस की सरकारों का एक सा रवैया रहा है।
इस मौके हरचन्द सिंह बरसट, नीना मित्तल, डा. बलवीर सिंह, एडवोकेट सतबीर सिंह बख्शीवाला, चेतन सिंह जोड़ेमाजरा, तेजिन्दर मेहता, कुंदन गोगिया, प्रीति मल्होत्रा, अमित विक्की और अन्य वालंटियर शामिल थे।

English






