जम्मू-कश्मीर के प्रतिभावान युवा स्टार्टअप में अग्रणी कार्य कर रहे हैंः प्रधानमंत्री

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

दिल्ली, 21 JUN 2024 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उन प्रतिभावान युवाओं के साथ कल की अपनी बातचीत की झलकियां साझा की है, जो स्टार्टअप में अग्रणी कार्य कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः

“कल श्रीनगर में, मुझे जम्मू और कश्मीर के प्रतिभावान युवाओं से मिलने का अवसर मिला जो स्टार्टअप में अग्रणी कार्य कर रहे हैं। यहां बातचीत के मुख्य अंश दिए गए हैं “।