मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सिटी ब्यूटीफुल में 13 से 15 दिसबंर तक होगा
चंडीगढ़ गोल्फ कोर्स में इंवीटेशनल गोल्फ टूर्नामैंट करवाया
चंडीगढ़, 16 नवंबर:
भारतीय सुरक्षा बलों के बहादुर सैनिकों द्वारा देश की मातृभूमी के लिए अपनी ड्यूटी के दौरान दिये बलिदानों और बहादुरी के किस्सों के साथ शनिवार को चंडीगढ़ गोल्फ क्लब का प्रांगण जीवंत हो उठा।
चंडीगढ़ में 13 से 15 दिसंबर तक होने वाले तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के लिए आधार तैयार करते हुये आज यहां करवाए गए इंवीटेशनल गोल्फ टूर्नामैंट में सिविल सेना के अधिकारियों के अलावा तीनों सशस्त्र सेनाओं के 175 से ज़्यादा युद्ध माहिर पहुँचे हुए थे।
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल भारतीय सेना के सहयोग से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार और वी.पी. सिंह बदौनर के नेतृत्व अधीन चंडीगढ़ प्रशासन का सांझा प्रयास है और यह फेस्टिवल तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
इस टूर्नामैंट का उद्द्ेश्य मुकाबलों और गतिविधियों के साथ अगले महीने शुरू होने वाले मुख्य इवेंट के लिए माहौल तैयार करना है। इस फेस्टिवल में देश भर के जंगी नायकों को न्योता दिया गया है जो अपनी ड्यूटी के दौरान पेश मुश्किलों और सांझ पर मित्रता की कहानियों के अलावा अपनी बहादुरी के किस्सोंं को सांझा करने के लिए यहाँ इकठ्ठा होंगे।
डब्ल पियोरिया फुल हैंडीकैप स्टेबलफोर्ड केटेगरी जिसके अंतर्गत मुकाबलों का आयोजन किया गया है, में अनुभवी युद्ध माहिरों ने पूरे जोश से इस मुकाबले में हिस्सा लिया जिससे यह चैंपियनशिप शिखरों पर पहुँच गई।
पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर की तरफ से इस महीने के शुरू में इस फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन पटियाला से किया गया। दिसंबर में होने वाला मुख्य फेस्टिवल कोहिमा और इंफाल की लड़ाई में भारतीय योद्धों के योगदान पर केन्द्रित होगा जिसके दौरान इन लड़ाईयों के विभिन्न पक्षों और जांबाज सैनिकों की बहादुरी को उजागर किया जायेगा जिनने अमीर फ़ौजी विरासत के इतिहास में अपने नाम दर्ज करवाए हैं।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह ने चीफ़ ऑफ स्टाफ वेस्टर्न कमांड लैफ्टिनैंट जनरल गुरपाल सिंह संघा के साथ रिबन काट कर इस इवेंट का उद्घाटन किया।
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के अंतर्गत की गई इस पहलकदमी की सराहना करते हुये जनरल संघा ने कहा कि यह फेस्टिवल सेवामुक्त रक्षा सैनिकों को पुरानी यादें ताज़ा करने और नाजुक पलों को सांझा करने के लिए एक स्वास्थ्य मंच प्रदान करेगा।
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के मुख्य समागम में जंगी इतिहासकार, लेखक, विद्वान और रक्षा माहिर शामिल होंगे जो मुख्य इवेंट के दौरान होने वाले पैनल विचार-विमर्श में फ़ौजी लड़ाई के विभिन्न पहलुयों पर अपनी पैनी सूझ और व्याख्या के साथ मंच की शोभा बढ़ाऐंगे।
गोल्फ इवेंट शहर में होने वाले अन्य रोमांचक मुकाबलों के लिए मैदान साफ करेगा जिनमें कल होने वाली मैराथन और बर्ड वाचिंग वर्कशॉप भी शामिल है। इसके अलावा 30 दिसंबर से दो दिवसीय मिलिट्री कार्नीवल शुरू होगा जिसके बाद 7 दिसंबर को बरेवहारट मोटरसाईकल राईड करवाई जायेगी।
पुरूषों की 9 होलज़ श्रेणी में नरेश गुलाटी ने 24 अंकों के साथ जीत दर्ज की और ब्रिगेडियर अवतार सिंह 22 प्वाइंटों के साथ उप विजेता रहे। महिला वर्ग में गुड्डी मलही 28 अंकों के साथ विजेता और ज्योति गोसल समान प्वाइंटों के साथ उप विजेता रही। हैंडीकैप 0-9 स्लॉट में टीनू बाजवा पहले और कर्नल पी.जे.एस. अटवाल उप विजेता रहे। कर्नल आई.एस. बेस 35 अंकों के साथ विजेता और रवीबीर एस ग्रेवाल उप विजेता रहे।
वाइस एडमिरल एचएस मलही ने हैंडीकैप 19 -24 श्रेणी में 33 अंकों के साथ जीत अपने नाम की।
दिए गए अन्य सम्मानों में श्रीमती सोना सिंह को ‘बैस्ट ग्रॉस लेडीज’ अवॉर्ड और ब्रिगेडियर एच.पी.एस. ढिल्लों को ‘बैस्ट ग्रॉस जैंटस’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

English






