विद्यार्थियों के शैक्षणिक हितों की रक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की-चन्नी
थ्यूरैटीकल विषयों के लिए ई-लर्निंग सामग्री के 34 ट्रेडों की पहचान कर ली गई है-अनुराग वर्मा
सफल कार्यान्वयन के लिए प्रमुख तकनीकी शिक्षा के सचिव ने ख़ुद चार आई.टी.आईज़ की ऑनलाइन कक्षाओं में लिया भाग
चंडीगढ़,16 अप्रैल:
तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य की आई.टी.आईज़ के विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का काम आरंभ किया गया है। प्रिंसिपल और इंस्ट्रक्टरों की कमेटियां बनाकर 34 ट्रेडों के सभी थ्यूरैटीकल विषयों के लिए ई-लर्निंग सामग्री की पहचान कर ली गई है।
यह जानकारी देते हुए तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी के दिशा-निर्देशों पर विभाग ने यह पहलकदमी की, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव न पड़े और उनके अकादमिक हितों का ध्यान रखा जाए।
श्री वर्मा ने कहा कि ई-लर्निंग सामग्री की खोज विभिन्न वैबसाईटों जैसे कि भारत स्किल्ज़ सर्कलज़, नेशनल इंस्ट्रकशनल मीडिया इंस्टीट्यूट (एन.आई.एम.आई.), यूट्यूब आदि से गई है। ई-लर्निंग सामग्री को एन.सी.वी.टी., डायरैक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग, कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्लेबस के अनुसार पढ़ाने के लिए हफ़्तों में बाँट दिया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि अगले दिन पढ़ाई जाने वाली ई-लर्निंग सामग्री एक दिन पहले शाम 4.00 बजे तक वट्सएप के द्वारा इंस्ट्रक्टरों द्वारा अपनी-अपनी कक्षा के शिक्षार्थियों को भेजी जाएगी। अगले दिन प्रात:काल 10.30 बजे से 4 बजे तक 40-60 मिनट की ऑनलाइन थ्यूरी क्लास में इस सामग्री को इंस्ट्रक्टरों द्वारा पढ़ाया जाएगा और शिक्षार्थियों को असाईनमैंट्स भी दीं जाएंगी, जोकि शिक्षार्थियों द्वारा उसी दिन शाम को 6 बजे तक वट्सएप के द्वारा जमा की जाएगी। हफ्ते के आखिर में ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा। हर रोज़ दोपहर 3 बजे इंजीनियरिंग ट्रेड वाले विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग ड्रॉइंग और वर्कशॉप कैल्कूलेशन और साइंस क्लास भी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस मैथडोलॉजी को पहले ट्रायल के तौर पर 5 आई.टी.आईज़ में कक्षाएं लगाने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों के लिए एक नोडल अफ़सर और एक मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया था। जिन्होंने दिनांक 10-4-2020 और 11-4-2020 को ट्रेनरों को इंटरनैट के प्रयोग सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया और उन्होंने आगे अपने-अपने जिले के सभी ट्रेनीज़ को प्रशिक्षण दिया। नोडल अफ़सर और एक मास्टर ट्रेनर ने वीडियो कॉन्फ््रेंस /ऑनलाइन विधि से विद्यार्थियों को पढ़ाने संबंधी ट्रेनीज़ को प्रशिक्षण दिया। इसके उपरांत समूह इंस्ट्रक्टरों द्वारा अपनी कक्षाओं के शिक्षार्थियों को ऑनलाइन /वीडियो कॉन्फ््रेंस के द्वारा पढऩे सम्बन्धी भी प्रशिक्षण दिया।
श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने आज 4 आई.टी.आईज़- बठिंडा, लुधियाना, फतेहगढ़ चूडिय़ाँ और पटियाला में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में ख़ुद शामिल होकर देखा। अभी कि इस व्यवस्था को लागू करने में कुछ मुश्किलें आ रही हैं, परंतु विद्यार्थियों और इंस्ट्रक्टरों में इस सम्बन्धी काफ़ी उत्साह पाया जा रहा है। आई.टी.आई. लुधियाना का एक शिक्षार्थी श्री गुरबीर सिंह, प्रीत नगर (दुगरी) लुधियाना से अपने घर में इन्टरनेट का सिगनल कम होने के कारण छत पर बैठकर क्लास लगा रहा था। उन्होंने बताया कि सभी हितधारकों से निरंतर फीडबैक लेकर इसको और बढिय़ा बनाने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

English






