दूदू को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जयपुर, 02 अप्रेल । प्रदेश में नए जिलों की घोषणा के बाद आमजन में खुशी का माहौल है। रविवार को दूदू से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर दूदू को जिला बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र से आए लोगों को नया जिला बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद नये कार्यालय खुलने से आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
राज्य सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग हो रहे लाभान्वित
श्री गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्याएं हैं। राज्य सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन को अधिकतम राहत देने की कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में चर्चा का विषय है। इस योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इसके तहत प्रदेशवासियों का 25 लाख रूपए तक का इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। अंग प्रत्यारोपण जैसा महंगा इलाज आमजन को निशुल्क मिल रहा है। किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली निशुल्क की गई है, जिससे 14 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है, जिससे 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इनके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए।
दूदू विधायक श्री बाबूलाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में पानी, बिजली, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा दूदू को जिला घोषित किए जाने से क्षेत्र का और अधिक तेजी से विकास हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्री प्रकाश बैरवा एवं श्री अशोक तंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

और पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने सुने आमजन के अभाव-अभियोग