गौशालाओं व गाँवो में पहुंच कर गौवंश का किया जा रहा है इलाज,डॉ रिशव
फाजिल्का,06 अगस्त:- : पंजाब में लंपी स्किन डिजीज वायरस गौवंश में बहुत ज्यादा बढ़ रहा है जिसे रोकने में लिए सरकार की तरफ से लगातार उपराले किये जा रहे है। जिस के तहत फाजिल्का जिला के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल व जिला पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजीव छाबड़ा के दिशा निर्देश पर फाजिल्का सीनियर वेटनरी अधिकारी डॉ अनिल पाठक की निगरानी में शनिवार को फाजिल्का के सरकारी कैटल पौंड में वेटनरी अधिकारी सीवीएच राणा डॉ रिशव जाजोरिया की तरफ से लंपी स्किन डिजीज वाले गौवंश का इलाज किया गया । जानकारी देते कैटल पौंड के इंचार्ज सोनू कुमार ने बताया कि फाजिल्का के गाँवो में लंपी स्किन डिजीज की बीमारी गौवंश में लगातार बढ़ रही ही जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पशुपालन विभाग की तरफ से फाजिल्का की गौशालाओं व गाँवो में पहुंच कर गौवंश इलाज किया जा रहा है । इसी मुहिम के तहत वेटनरी अधिकारी डॉ रिशव जाजोरिया व उनकी टीम की तरफ से कैटल पौंड लंपी वायरस वाले गौवंश का इलाज किया गया व गौवंश को मौके पर ही दवाइया दी गई । इस मौके डॉ रिशव ने कहा कि लोगो को इस बीमारी से घबराने की जरूरत नही है बल्कि इस बीमारी वाले गौवंश का समय पर इलाज किया जाए तो गौवंश को ठीक किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि लंपी वायरस वाले गौवंश को दूसरे गौवंश से अलग रखा जाए व समय पर डॉक्टर की राय लेकर दवाइया दी जाए । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व जिला प्रशासन द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए समय समय पर अनेक उपराले किये जा रहे है । इस मौके डॉ अमरजीत सिंह,डॉ लखन सचदेवा,चंदर प्रकाश,मोहन सिंह ने सहयोग दिया।

English






