हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने ‘डॉ. राधा कृष्ण फंड’ की एकत्रित राशि निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने ‘डॉ. राधा कृष्ण फंड’ की एकत्रित राशि निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

चंडीगढ़, 8 दिसंबर 2021

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त अराजकीय कालेजों को वर्ष 2021-22 में दाखिलों के समय ली गई ‘डॉ. राधा कृष्ण फंड’ की एकत्रित राशि निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

और पढ़ें :-सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल बना जन सरोकार में सहायक

विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कालेजों द्वारा दाखिले के समय ‘डॉ. राधा कृष्ण फंड’ के तहत 70 रूपए प्रति विद्यार्थी राशि ली जाती है, इसमें से 30 रूपए उच्चतर शिक्षा निदेशालय तथा 40 रूपए कालेज का हिस्सा होता है।

उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से राज्य के सभी राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त अराजकीय कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वर्ष 2021-22 में दाखिलों के समय ली गई ‘डॉ. राधा कृष्ण फंड’ की एकत्रित राशि निदेशालय को भेज दें। उन्होंने बताया कि जिन कालेजों ने गत वर्ष की राशि नहीं भेजी है, वह भी तुरंत भेजने के निर्देश दिए गए हैं।