निमोनिया बीमारी के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सक से अवश्य जांच करवाएं।

चंडीगढ़, 12 नवंबर – हरियाणा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इकाई ने प्रदेश के लोगों को निमोनिया के प्रति सचेत करते हुए कहा है कि यह एक गंभीर बीमारी है, बच्चों में इस बीमारी के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सक से अवश्य जांच करवाएं।

        राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 नवंबर को ‘विश्व निमोनिया दिवस’ है और इस अवसर पर बच्चों में होने वाले निमोनिया के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि देश में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का एक बड़ा कारण निमोनिया है, ऐसे में बच्चों में तेजी से जुकाम और खांसी का बढऩा, तेजी से सांस लेना, तेज बुखार आना,सांस लेते समय छाती का नीचे धंसना जैसे निमोनिया के लक्षण दिखाई देने पर घरेलु उपचार करने की बजाए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से  जांच करवानी चाहिए।

और पढ़ें:-
भाजपा जल संरक्षण विभाग हरियाणा की प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन