माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सर्वोच्च कोर्ट है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को सहहर्ष मानते हुए लागू करना चाहिए’’ – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

हाल ही पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है – अनिल विज

‘‘एसवाईएल मुददे को लेकर उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अब भी हरियाणा के हक में फैसला देगा’’- विज

पंजाब का फालतु पानी पाकिस्तान में जा रहा है, लेकिन हरियाणा को नहीं मिल रहा है – विज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंधू जल समझौता को रद किया, सिंधू के पानी को लाने के लिए योजनाएं बन रही है – विज

चण्डीगढ, 6 अगस्त 2025

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने एसवाईएल के मुददे को लेकर कहा कि ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सर्वोच्च कोर्ट है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को सहहर्ष मानते हुए लागू करना चाहिए’’। उन्होंने कहा कि हाल ही पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है और बैठक का फैसला सुप्रीम कोर्ट में जाना है तथा उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अब भी हरियाणा के हक में फैसला देगा।

श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा एसवाईएल के संबंध में हाल ही पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

श्री विज ने कहा कि ‘‘मैंने हरियाणा एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों के एसवाईएल पर दिए गए ब्यानों को पढा है, जिसमें हमारे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि एसवाईएल की बैठक अच्छे वातावरण में हुई है। इसी प्रकार, पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इतिहास में पहली बार कहा है कि यह बैठक अच्छे वातावरण में हुई है। उन्होंने कहा कि अब इस बैठक के संबंध में फैसला सुप्रीम कोर्ट में जाना है और सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी हरियाणा के हक में फैसला दे रखा है तथा उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अब भी हरियाणा के हक में फैसला देगा’’।

श्री विज ने कहा कि पहले पंजाब ने एसवाईएल के लेकर अधिगृहित की गई जमीन की डीनोटिफिकेशन किया। इसके अलावा, कोर्ट के आदेशों के आने के बावजूद पंजाब ने हरियाणा के लोगांे के लिए व प्यासें खेतों के लिए पानी नहीं आने दिया। हालांकि पंजाब का फालतु पानी पाकिस्तान में जा रहा है, लेकिन हरियाणा को नहीं मिल रहा है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि शायद इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

सिंधू नदी के पानी को लाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिंधू का पानी पी-पीकर ही हम हिन्दू बने हैं, उसका ज्यादा हिस्सा हमें मिलना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस ने पाकिस्तान प्रेम की वजह से हमेशा से ही पाकिस्तान के हक की बात की है और तत्कालीन कांग्रेस के समय में सिंधू का ज्यादा पानी पाकिस्तान को दे दिया गया लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंधू जल समझौता को रद कर दिया हैं और सिंधू के पानी को लाने के लिए योजनाएं बन रही है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पानी देने के लिए कई आयोग बने हैं, और जस्टिस रेडडी का भी एक आयोग बना था, इन आयोगों का ही फैसला है और इन फैसलों के तहत ही पानी मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर हुए फैसले के तहत ही पानी मिलना चाहिए और वहीं पानी हरियाणा द्वारा मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई राजनीतिक पार्टिंयों, प्रदेशों इत्यादि में विवाद होता है तो उसका निर्धारण माननीय सुप्रीम कोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सर्वोच्च कोर्ट है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को सहहर्ष मानते हुए लागू करना चाहिए।