चंडीगढ़, 24 जून – अनुसंधान में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बार फिर हरियाणा पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और सीपीएफ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘सीसीटीएनएस हैकथॉन और साइबर चैलेंज 2022‘ में ‘हरियाणा पुलिस जांच ऐप‘ ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप जो जांच अधिकारियों को किसी भी स्थान से डिजिटल रूप से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक मंच प्रदान करने पर केंद्रित है, सुश्री निकिता गहलौत द्वारा डिजाइन की गई है जो वर्तमान में एसपी हांसी के पद पर तैनात हैं।
यह मोबाइल ऐप पीड़ितों को एफआईआर की एक प्रति प्रदान करने का विकल्प, वॉयस-टू-टेक्स्ट टाइपिंग सुविधा, तस्वीरें अपलोड करने की सुविधा, भौगोलिक स्थान कैप्चर आदि जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसके माध्यम से मामलों की बेहतर पैरवी और आरोपी को सजा दिलवाने में भी मदद मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक जांच अधिकारी को भविष्य के रेफरेंस के लिए अपनी केस डायरी का डिजिटल रिकॉर्ड रखने में भी मदद मिल सकेगी।
इससे मौके पर सभी दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में तैयार किए जा सकेंगे, जिससे पुलिस में पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी बढ़ सकेगी।
डीजीपी हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने एसपी हांसी सुश्री गहलौत और उनकी समस्त टीम को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने पर बधाई दी है।

English






