विभाग ने तहसीलों व उप-तहसीलों में पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से चलाने के प्रबंध किए हैं जिसके फलस्वरूप पिछले दो दिनों में 2459 डीड्स हुए

चण्डीगढ़, 19 मई- हरियाणा के वित्तायुक्त राजस्व और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कार्यालयों में उपस्थिति के बावजूद भी विभाग ने तहसीलों व उप-तहसीलों में पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से चलाने के प्रबंध किए हैं जिसके फलस्वरूप पिछले दो दिनों में 2459 डीड्स हुए व इससे 39 करोड़ 58 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि 17 मई, 2021 को 75 तहसीलों और 143 उप-तहसीलों में डीड्स के लिए ऑनलाइन 1617 ई-टोकन जारी किए गए जिनमें से 1120 डीड्स दर्ज की गई और 22.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार, 18 मई को 1838 ई-टोकन जारी किए गए जिनमें से 1339 डीड पंजीकृत हुई तथा 17.56 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।