कोविड-19 महामारी इलाज के इंजेक्शन के ट्रायल का तीसरा स्टेज चल रहा है और इंजेक्शन आते ही सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को लगाया जाएगा: मनोहर लाल

Providing help to persons in need in view of increased COVID cases: Justice Rajan Gupta 

कोविड-19 महामारी इलाज के इंजेक्शन के ट्रायल का तीसरा स्टेज चल रहा है और इंजेक्शन आते ही सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को लगाया जाएगा: मनोहर लाल

चण्डीगढ़, 28 नवम्बर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी इलाज के लिए इंजेक्शन के ट्रायल का तीसरा स्टेज चल रहा है और इंजेक्शन आते ही सबसे पहले अग्रिम पंक्ति में रहने वाले कोरोना योद्धाओं को लगाया जाएगा।

आज गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं।

मनोहर लाल ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि सावधानी बरतकर ही अपने आप को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। संक्रमण होने के बाद तो इलाज करवाना पड़ता है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना महामारी के इलाज के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने आज फिर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि लोग सही ढंग से मास्क पहनें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें और एक-दूसरे के बीच कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि इस बीमारी से बचाव के लिए हम स्वयं सावधानी बरतें और अपने परिवार के लोगों तथा परिचितों को भी इस बारे में जागरूक करें।