
चंडीगढ़/23अक्टूबर 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब की चरनजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा समय रहते स्थिति न संभाले जाने के कारण आज हजारों लोग डेंगू का शिकार हो गए हैं।उन्होने कहा कि सिर्फ 10 दिनों में ही डेंगू ने हजारों लोगों को शिकार बनाया है तथा वे अस्पतालों मेें भर्ती हैं।
और पढ़ो :-परिवहन मंत्री राजा वड़िंग द्वारा बरनाला बस स्टैंड और पी.आर.टी.सी. वर्कशॉप की अचानक चैकिंग
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए डॉ. चीमा ने कहा कि पिछले 10 दिनों में राज्य में डेंगू के केसों में 90 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा केस मोहाली, बठिंडा, अमृतसर, होशियारपुर तथा पठानकोट में सामने आए हैं, जहां 6970 लोग डेंगू से पीड़ित हैं । उन्होने बताया कि 12 अक्टूबर को पंजाब में डेंगू केसों की गिनती 5889 थी, जो 21 अक्टूबर को बढ़कर 11129 तक पहुंच गई, क्योंकि पंजाब सरकार समय रहते कदम उठाने में नाकाम रही है।
डॉ. चीमा ने कहा कि राज्य के लोगों को पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की नालायकी के कारण कोरोना की मार झेलनी पड़ी तथा हजारों लोगों की जानें गई तथा अब चन्नी सरकार की स्थिति संभालने में लापरवाही लोगों को उठानी पड़ रही है।उन्होने कहा कि चाहे सरकारी तौर पर डेंगू से मौतों की पुष्टि नही हुई पर 22 ऐसी मौत हुई हैं , जिनकी डेंगे के कारण मौत होने का शक है। उन्होने कहा कि इससे डेंगू पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा हुआ है। उन्होने बताया कि 9 संदेहमयी मौतें मानसा तथा 3 जालंधर जिलें में बताई जा रही हैं।
उन्होने कहा कि यदि सरकार ने आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों को डेंगू की मार से बचाया जा सकता था।उन्होने कहा कि अन्य राज्यों की सरकारें लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता लाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर विज्ञापन दे रही है, जबकि पंजाब में चन्नी सरकार गुलाबी सुंडी से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के झूठे विज्ञापन दे रही है , जबकि किसानों को एक पैसा भी नही दिया गया तथा करोड़ों रूपये के विज्ञापन लगा दिए गए हैं।
अकाली नेता ने कहा कि जो डेंगू के केस सामने आए हैं, वह ऐसे केस हैं, जिनकी पुष्टि हुई है, पर हजारों अन्य मामले हैं जिनमें आवश्यक एलाइजा टेस्ट नही करवाया गया तथा रोगी देसी डॉक्टरों से दवाई ले रहे।उन्होने कहा कि पंजाब सरकार के अपने रिकॉर्ड के अनुसार 29307 संदेहमयी केस जिनमें 11129 की पुष्टि हो गई है।
डॉ. चीमा ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह इस मामले को तरजीह देकर तुरंत फोगिंग करने समेत अन्य कदम उठाएजाने चाहिए ताकि इस बीमारी से कीमती जानों को बचाया जा सके।

English





